कोलार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इनोवा कार चोरी का किया पर्दाफाश

भोपाल थाना कोलार पुलिस ने 3 वाहन चोरों को पकड़ा है जिसमें एक चोरी गई इनोवा कार का पुराना मालिक ही निकला।5 जुलाई को कोलार रोड निवासी लक्ष्मी नारायण कोरी ने कोलार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी सेकंड हैंड इनोवा कार एमपी 28 टी ए 1464 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू करी जिसमें गठित टीम द्वारा पुराने वाहन मालिक अहमद खान से पूछताछ की गई,उससे पता चला कि उन्होंने गाड़ी अब्दुल अजीज खान निवासी अशोका गार्डन से खरीदी थी। लेकिन अब्दुल अजीज द्वारा उन्हें एक ही चाबी दी गई थी।पुलिस को अब्दुल अजीज पर शक हुआ और उसकी तलाश पुलिस कर रही थी,इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के एक इनोवा कार जनगणना भवन अरेरा हिल्स के सामने रोड पर खड़ी हुई है।मुखबीर के बताए हुए स्थान पर टीम पहुंची जहां चोरी हुई इनोवा कार खड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था।पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ा,आरोपी ने अपना नाम अब्दुल अजीज खान (51) बताया।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास गाड़ी की एक चाबी थी और उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने गाड़ी चोरी करने की योजना बनाई फिर वह अपने साथियों अबरार खान, शादाब खान उर्फ शानू व सलमान के साथ मिलकर शानू की टवेरा कार से कोलार जाकर 610 क्वार्टर में खड़ी इनोवा कार चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी अब्दुल अजीज खान,अबरार खान उर्फ शानू और शादाब खान को हिरासत में लेकर आरोपियों के पास से चोरी की इनोवा कार एवं चोरी में इस्तेमाल हुई टवेरा गाड़ी बरामद की है। प्रकरण के चौथे फरार आरोपी सलमान की तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *