भोपाल।अयोध्या नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 2 शातिर चोरों को पकड़ा है, थाना क्षेत्र की तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।आरोपी सूने मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।भोपाल शहर में हो रही चोरी की घटनाओं और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अयोध्या नगर पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी के संबंध में दो संदिग्ध अनिल रावत (21) और अकाश कुशवाह (20) को पकड़ कर पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का खुलासा किया है।आरोपियों ने वैशाली कंसारिया निवासी के सेक्टर अयोध्या नगर के सुने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी किए थे।दूसरे मामले में देवाशीष निवासी एमआइजी बी सेक्टर के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर उसमें रखें ड्रिल मशीन एवं अन्य सामान चोरी किया था तीसरी घटना दिनेश कुमार निवासी नारायण गुरु विहार कॉलोनी के घर का ताला तोड़कर गहने चोरी किए थे।आरोपियों ने तीन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया है।