सम्मान समारोह में 112 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
खरगोन जिला रायसेन में अखिल भारतीय किरार धाकड़ सामाजिक विकास कल्याण समिति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का रविवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना ही नहीं है, बल्कि अच्छा इंसान बनना और श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समाज में इस प्रकार के आयोजनों की महती आवश्यकता है क्योंकि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ- साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। यदि कोई बिटिया या बेटा धन के अभाव में अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पा रहा है तो कोई व्यक्ति गरीब हो सकता है समाज नहीं हम सभी समाज बंधुओं को मिलकर ऐसे बच्चों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने का कार्य करना है । समारोह में इस वर्ष की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट ‘प्रदर्शन करने वाले 112 छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समाज की भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह पूर्व महापौर भोपाल विभा पटेल उदयपुरा पूर्व विधायक रामकिशन पटेल बरेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत चौधरी हेमंत पटेल हरी बाबू पटेल संतोष पटेल भूपेंद्र सिंह राजेंद्र चौधरी हेमंत बडकुड सहित समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।