भगवान झूलेलाल का बहिराणा लेकर हरिद्वार जा रहे 350 श्रद्धालुओं का डॉ. दुर्गेश केसवानी ने भोपाल स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। विश्व कल्याण की कामना के लिए भगवान झूलेलाल का बहिराणा लेकर मुंबई के उल्लास नगर से पूर्व महापौर विनोद तलरेजा और उनके साथ लगभग 350 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार रवाना हुआ। यहां सभी श्रद्धालु 2 जुलाई को गंगा नदी के तट पर भारत देश की खुशहाली सुख समृद्धि और विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाएगी।ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यह जत्था हरिद्वार में पूरे देश के लिए प्रार्थना करेगा। इस दौरान झूलेलाल साहिब से प्रेम, शांति व सद्भाव के लिए प्रार्थना की जाएगी।उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज का 40 दिन का चालिसा उत्सव भी इसी माह शुरू हो रहा है। देशभर में भक्त भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इसी दिन से भक्त 40 दिन के कठिन उपवास शुरू करते हैं। लगातार 40 दिन तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होता है। झूलेलाल मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है सनातन संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन,शिव इसरानी, सुरेश शुक्ला,अनिल मोटवानी,सचिन हिनौते,हर्ष कुमार, समीर कटारे,मोहित कुमार,यश कुमार सहित अनेक लोगों ने जत्थे का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *