भोपाल। पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए एक मिसाल पेश करी है दरअसल भोपाल पुलिस एसीपी गोविंदपुरा आदित्य तिवारी ने एक मन बुद्धि नाबालिग बालिका को नए कपड़े,चप्पल दिलाई और गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेस्क ने बच्ची को नहलाया और कटिंग भी कराई।
बता दें एक मन बुद्धि नाबालिग जो कि घर से भाग गई थी जिसे थाना अवधपुरी एफआरबी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जंबूरी मैदान के आसपास से 17 तारीख को गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेक्स पर लाया गया था।जिसकी सूचना एसीपी गोविंदपुरा को मिली थी जिसे एसीपी ने तुरंत गंभीरता से लिया।गोविंदपुरा महिला उर्जा डेक्स द्वारा बच्ची से पूछताछ की गई जिसमें वह अपना नाम दुर्गा उर्फ छोटी बता रही थी बच्ची की उम्र लगभग 16 17 साल के बीच की लग रही थी,बच्ची ने अपना पता शिव नगर आनंद नगर पुलिस चौकी के पास बताया पर पुलिस ने जाकर चेक करा तो वह पता गलत था। फिर पुलिस द्वारा नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई जिससे उसकी बड़ी बहन सुनीता चोटेले ने गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क पर संपर्क किया।सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बहन रोशनपुरा पर अपनी मां के साथ झुग्गी बस्ती में रहती थी पर पिछले साल गणेश उत्सव के दौरान मां का देहांत होने के बाद वह अपनी छोटी बहन को अपने पास पिपलानी ले आई।परिवार छिंदवाड़ा का रहने वाला है। सुनीता तीन सगी बहने हैं,सबसे बड़ी बहन की शादी भोपाल में रहने वाले कृष्णा प्रसाद चोटेले से हुई थी जिसके दो बच्चे भी है पर बड़ी बहन का देहांत होने के बाद घरवालों ने सुनीता की शादी उसके जीजा से करवा दी थी जिससे उसे एक बच्चा भी है।सुनीता ने बताया कि सबसे छोटी बहन मां के देहांत के बाद काफी डिप्रेशन में रहती है और असामान्य हरकतें करती है।पिछले साल भी वो घर छोड़कर अचानक कहीं चली गई थी बाद में पिपलाना थाना पुलिस की मदद से उसे ढूंढा गया था। नाबालिक अवधपुरी इलाके में किसी घर का घरेलू काम करती थी पर उसकी बहन को घर की जानकारी नहीं थी।सुनीता ने बताया कि छोटी बहन घर पर नहीं रहती है बार-बार घर छोड़कर भाग जाती है।मामले में बच्ची के जीजा कृष्णप्रसाद चोटेले का बयान लेना बाकी है। गोविंदपुरा उर्जा डेस्क का महिला स्टाफ नाबालिग के घर गया जहां नाबालिक से बातचीत की गई और उसे समझा कर बालों की कटिंग कराई एवं नहलाया गया। इसके बाद एसीपी ने नाबालिक के लिए नए वस्त्र और चप्पल दिलाई।नाबालिक की मानसिक स्थिति सही नहीं है इसके चलते सोशल वर्कर मोहन सोनी से बातचीत करके 20 जून को नाबालिग को हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।नाबालिग की देख रेख उसकी बड़ी बहन सुनीता और उसकी ननंद कर रही है।नाबालिक का इलाज होने के बाद पुलिस बालिका से काउंसलिंग करेगी नाबालिक की तरफ से बार-बार यह कहा जाना कि मैं बहन के घर में नहीं रहूंगी इसकी छानबीन भी पुलिस करेगी। इस पूरे क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेस्क से एएसआई रामकुवर धुर्व, हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल, आरक्षक रश्मि पटेल और एफआरवी मैं तैनात कॉन्स्टेबल रोहित मिश्रा,पायलेट दीपक बलाल की रही।