गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनी वरदान : दर्शन सिंह

मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में 470 जोड़ो का विवाह सम्पन्न

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।सीहोर जिले के गिल्लोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 470 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को प्रातः से वर-वधू पक्ष के लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जहां वैवाहिक रस्में संपन्न कराई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, योजना के अंतर्गत ग्राम गिल्लौर में आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम गिल्लौर स्थित सुदामा वेयर हाउस में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 470 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 427 जोड़ों का विवाह तथा 43 निकाह सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे , इस पवित्र अवसर पर बेटियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दी ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थिति कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना हमने 2006 में शुरू की थी, ताकि बेटी का विवाह कभी बोझ न बनें। लाड़ली बहना योजना का लाभ अब 21 वर्ष की विवाहित बेटियों को भी मिलेगा। बता दें कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से विवाह हेतु वित्तीय धनराशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और कहा था कि, “भारतीय संस्कृति में विवाह कोई समझौता नहीं है, दो आत्माओं का पवित्र बंधन है, दो परिवार, दो आत्माएं और समाज मिलता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *