दिन में रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाने वाले दो बदमाशों को चुनाभट्टी पुलिस ने दबोचा

भोपाल। थाना चुनाभट्टी पुलिस ने बागसेवनिया एवं थाना कमला नगर के निगरानी शुदा दो बदमाशों को पकड़ा है।आरोपियों से 5 लाख 30 हजार रुपए का माल किया गया बरामद।दोनों आरोपियों पर शहर के कई थानों में 2 दर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध।दोनों आरोपी पूर्व से हैं वाउंड ओवर।थाना चुना भट्टी में 7 जून को फरियादी निर्मल जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी की उनका छोटा भाई नरेश जैन जो दीपक सोसायटी चुना भट्टी में रहता है और वह परिवार के साथ तीरथ यात्रा पर गया है,जिसके घर में चोरी हो गई है।पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू करी जिसमें घटनास्थल के आसपास के मकानों एवं रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तंत्र को लगाया गया।कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के दीपक सोसाइटी में चोरी के मामले मैं फुटेज में आए व्यक्ति कोलार तिराहे पर खड़े हुए हैं। पुलिस ने तुरंत टीम भेजकर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।आरोपियों ने अपना नाम अंकित गुजरे (23) निवासी नई बस्ती बाग मुगलिया और दूसरे ने शुभम सरदार (26) निवासी अंबेडकरनगर कमला नगर बताया।पूछताछ में आरोपियों ने दीपक सोसायटी से चोरी करना स्वीकार किया,दोनों आरोपियों से दो लैपटॉप एवं सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।आरोपी दिन में सूने मकान की रेकी कर रात में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।प्रकरण के तीसरे आरोपी छोटू उर्फ नरेश की तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *