कुछ अच्छा एवं बेहतर करने की इच्छा कभी मरती नहीं : दर्शन सिंह

पिता की स्मृति में समाज के भवन में दान दिये दो लाख इक्कावन हजार

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।

समाज विकास के लिए कुछ करने एवं पूर्वजों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने की इच्छा से स्व. साहब सिंह पटेल नर्मदापुरम की स्मृति में उनके परिवारजनों के द्वारा सामाजिक भवन में कक्ष निर्माण हेतु दो लाख इक्कावन हजार रुपए की राशि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नर्मदापुरम को प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने स्व. साहब सिंह जी के पुत्रों एवं परिवारजनों के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कुछ अच्छा एवं बेहतर करने की इच्छा कभी मरती नहीं है। जब भी अवसर मिलता है तो ऐसे लोग समाज के लिए दान करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस बात को चरितार्थ किया है ग्राम डूमर के निवासी स्व. साहब सिंह पटेल के पुत्रो एवं परिवारजनों ने कि कुछ साल पहले सिरपन और उसके पश्चात नर्मदापुरम चले गए थे।जहां अपने बेटों के साथ रहते थे। उनके निधन के बाद उनकी स्मृति में समाज के भवन कक्ष निर्माण के लिए यह राशि उनके परिवार जनों के द्वारा दान दी गई है । उनके निधन के पश्चात उनके पुत्रों एवं परिवारजनों ने समाज के समक्ष यह अपना विचार रखा था। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके इस कदम की सराहना की ।इस अवसर पर अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी दर्शन सिंह जिला अध्यक्ष भगवत पटेल,उमेद सिंह पटेल,रामेश्वर पटेल,निरंजन पटेल,नेपाल सिंह पटेल,नीतिराज पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *