भोपाल।थाना पिपलानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने वाइन शॉप के इंचार्ज के साथ लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
आरोपी प्रदीप,पंकज और करन
पुलिस के अनुसार 16 जून को खजूरी कला चौराहा की शराब की दुकान के इंचार्ज आशीष चोकसे ने थाना पिपलानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 14 जून को 3 बजे दुकान का कैश एक लाख 10 हजार रुपए लेकर रत्नागिरी स्थित ऑफिस में जमा करने अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे,तभी जंबूरी मैदान नाले के पास नीले रंग की एक्टिवा पर दो अज्ञात लड़कों ने उनके सिर पर पिस्टल लगाकर रुपया वाला बैग छीन लिया और फरार हो गए।आरोपियों ने मुंह ढके हुए थे जिस कारण वह उन्हें सही से देख नहीं पाए।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित करके आरोपी की तलाश में लगाई जिसमें घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए।फुटेज के आधार और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने 3 संदिग्ध करण जारे (23),प्रदीप कोहली (24) और पंकज पाटिल (28) को हिरासत में लेकर ने पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे फिर सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया की उन्होंने अपने एक अन्य साथी हर्ष मेहरा के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पंकज पाटिल ने पुलिस को बताया की हर्ष मेहरा ने प्लान बनाया था की खजूरी शराब दुकान के मैनेजर को लूटना है। प्लान के तहत करण जारे और प्रदीप कोली दुकान के पास खड़े हो गए जब मैनेजर वहां से कैश लेकर निकला तो उन्होंने फोन पर पंकज पाटिल और हर्ष को सूचना दी,फिर दोनों ने मिलकर मैनेजर को रोका और पिस्टल दिखाकर पैसों का बैग छीन कर फरार हो गए और अशोका गार्डन क्षेत्र में पैसों का बंटवारा कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुल ₹15000 बरामद किए हैं प्रकरण मैं फरार चौथे आरोपी हर्ष मेहरा की पुलिस तलाश कर रही है।
फरार आरोपी हर्ष मेहरा
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अजय कुमार नायर, उनि संतोष रघुवंशी, सउनि अजय सिंह, आर अतर सिंह,आर. पंकज डेहरिया ,आर जितेन्द्र दांगी, आर बृजेश सिंह,आर. अविनाश राय, आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया,आर दीपक आर्चाय (टेक्नीकल)की रही।