दिव्यांग खेल कॉन्क्लेव भोपाल में
भोपाल।मप्र के दिव्यांग खिलाड़ियों के कल्याण एवं अवसरों की सुगम्यता के क्षेत्र में हुए नवाचार एवं चुनोती पर केंद्रित कॉन्क्लेव का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में 20 जून को आयोजित किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन मप्र ब्लाइंड क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा किया गया है।कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ,चक दे इंडिया के डायरेक्टर नेगी,समाज सेवी बाबा मौर्य सत्यनारायण मौर्य ब्लाइंड क्रिकेट एशोसिएशन संस्था के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा , मप्र ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू गोलकर शामिल होंगे।
ब्लाइंड क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा के अनुसार इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र में एक सशक्त औऱ सुगम्य वातावरण की निर्मिति सुनिश्चित करना है।डॉ शर्मा के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है इसके बाबजूद दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए चुनोतियाँ अभी भी कम नही है।खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए रोडमैप बनाने के साथ मप्र को आदर्श राज्य बनाने के उद्देश्य से इस कॉन्क्लेव में चर्चा की जाएगी।डॉ राघवेंद्र शर्मा के अनुसार कॉन्क्लेव 20 जून मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आरम्भ होगा।कॉन्क्लेव में प्रदेश भर के सभी जिलों से प्रमुख दिव्यांग खिलाड़ी उपस्थित रहने वाले हैं।कॉन्क्लेव में पांच अलग अलग सत्रो में वर्तमान, भविष्य की चुनौतीयों के अलावा खिलाड़ियों के अनुभव साझा किए जायेंगे।