भोपाल।थाना अशोका गार्डन पुलिस ने 2 शातिर चोरों को इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र से पकड़ा है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लडके जिनके पास लाल रंग की मोटर सायकल है वो औद्योगिक क्षेत्र में एम.पी.एल के पास ओने पोने दामों पर मोबाईल बेचने की फिराक में है और मोबाईल बेचने की लोगों से बात कर रहे है। सूचना के आधार पर टीम को मौके पर भेजा गया जहां दो लडके पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी करके पकडा गया।आरोपियों ने अपना नाम फैजान उर्फ भेडा (27) और दूसरे ने अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा (28) नि. फूटा मकबरा भोपाल का होना बताया।आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने 4 महीने पहले अशोक गार्डन क्षेत्र से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।मोबाईल का आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर मोबाइल थाना अशोका गार्डन से चोरी होना पाया गया जिसकी शिकायत फरियादिया हिमांशी शर्मा ने 9 फरवरी को की थी वो नगर निगम कालोनी पार्क के बैंच पर अपना पर्स व मोबाईल रखकर टहल रही थी,कुछ देर बाद देखा तो मोबाईल वहा पर नहीं था।पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें दो अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर भागते हुए दिखाई दिए थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।आरोपियों के पास से मोबाईल एवं घटना में इस्तेमाल की हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी फैजान उर्फ भेडा थाना हनुमानगंज की गुण्डा लिस्ट में है एवं उसपर भोपाल के कई थानों में करीबन 40 अपराध पंजीबद्ध है।