भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने नाबालिक बच्ची से बलात्कार के आरोपी को पकड़ा है।थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि आरोपी एक साल से फरार चल रहा था आरोपी पर पांच हजार रूपए इनाम था घोषित।11 मई 2022 को फरियादी इमरान ने जहांगीराबाद थाने में अपनी नाबालिग लड़की की बिना बताये घर से चले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने अपहरण का केस पंजीबद्ध करके अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले एवं सूचना के आधार पर आरोपी बिलाल कुरैशी उर्फ साहिल का नाम खुलने के बाद आरोपी बिलाल घर एवं क्षेत्र छोडकर भाग गया था।काफी लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था।कल थाना जहांगीराबाद की टीम ने मुखबिर से सूचना एवं तकनीकी आधार पर आरोपी बिलाल कुरैशी उर्फ साहिल (31) को संजय नगर करोंद से दबोचा।आरोपी होटलों में डाल-चावल सप्लाई का काम करता है।आरोपी ने बच्ची को बहला फुसला ले जा कर किया था गलत काम।पुलिस ने आरोपी पर पाक्सो एक्ट की धारा दर्ज की है।आरोपी पहले भी नाबालिग से बलात्कार के मामले में हो चुका है गिरफ्तार।