भोपाल। थाना अरेरा हिल्स पुलिस ने घर से भागी हुई 16 साल की नाबालिग लड़की को 5 घंटे में किया दस्तयाब।थाना प्रभारी आर.के सिंह ने बताया की फरियादी पिता दिलीप सूर्यवंशी निवासी वल्लभनगर ने अरेरा हिल्स थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 साल की लड़की दोपहर से गायब है, जिसे काफी ढूंढने का प्रयास किया गया पर वो नहीं मिली। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत लड़की की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की,टीम ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले और नगर सुरक्षा समिति के साथ बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन काफी जगह तलाश की गई।तलाश के दौरान लड़की पुरानी जेल पहाड़ी के पास मिली।पूछताछ पर लड़की ने बताया की माता-पिता द्वारा डांट फटकार करने पर घर से भागकर रेलवे स्टेशन जा रही थी जिसे पुलिस टीम ने रास्ते में ही तलाश कर दस्तयाब किया और परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया ।