भोपाल।हनुमानगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो ग्राहक बनकर पहले मोबाइल की दुकान पर आया था फिर रात्रि मे दुकान की छत से घुसकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम।आरोपी ने कुछ दिन पहले ही दुकान मे फायनेंस कर खरीदा था मोबाईल।पुलिस ने 6 मोबाईल समेत 8000 रुपये नगदी किए बरामद।थाना हनुमानगंज में फरियादी आफताब हुसैन निवासी शारदा नगर नारियलखेडा थाना गौतम नगर भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी की कोई चोर छत मे लगी चादर तोडकर दुकान मे रखे मोबाईल व नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू करी जिसमें घटना स्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला गया और उसके आधार पर ग्राहको के संबंध मे जानकारी संकलित की गई एवं तकनीकी सहायता से मामले मे संदेहियो से पूछताछ की गई जिसमें एक संदेही ग्राहक अंकित लोधी (18) नि. खापर खेडा जिला विदिशा हाल पता बाल निकेतन ट्रस्ट हमीदिया रोड भोपाल ने पूछताछ में बताया की फायनेन्स मोबाईल का भुगतान करने के लिए दुकान पर आया था जहां दुकान की ग्राहकी देखकर चोरी का प्लान बनाया और रात्रि में छत मे लगी चादर के रास्ते अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से 6 मोबाईल फोन समेत 8000 रुपये नगदी बरामद किए है।
सराहनीय भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम राघवेन्द्र सिंह सिंकरवार,चिन्नाराव,कृपाशंकर गौतम,मोहन सिंह और रोशन प्रजापती की रही।