पूरे विश्व की धरती को खोद कर देख लो उसमें हर कंकर शंकर ही निकलेगा -पंडित प्रदीप मिश्रा

भोपाल में सबको चकित कर देने पूरे विश्व की धरती को खोद कर देख लो उसमें हर कंकर शंकर ही निकलेगा -पंडित प्रदीप मिश्रा

वाला अध्यात्मिक कुंभ

 कैलाश प्रसून सारंग जी की स्मृति में शिवपुराण कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का आना शिव की ही कृपा है- पंडित प्रदीप मिश्रा

संपूर्ण ब्रह्माण्ड शिव के सिवाए कुछ भी नहीं

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। कैलाश प्रसून सारंग की स्मृति में शिवमहापुराण की कथा श्रवण करने आज अपार जन सैलाब उमड़ा।5 लाख से भी ज्यादा श्रोताओं की विशाल सभा को देखकर विश्वविख्यात कथा वाचक पंड़ित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि भोपाल पर यह सब भगवान भोलेनाथ की कृपा है। वहीं इस विशाल आयोजन के आयोजक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि यह कोई साधारण अनुष्ठान नहीं है यह तो अध्यात्म का कुंभ है। भोपाल के अब तक हुए तमाम धर्म अनुष्ठानों का रिकार्ड तोडने वाले इस आध्यात्मिक कुम्भ में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि भारत अब विश्व गुरू बनेगा और स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी सार्थक होगी जिसमें उन्होंने कहा था कि 21वीं सदीं में हिन्दुस्तान भगवामय होगा। व्यासपीठ पूजन व शिवपुराण आरती में हेमंत मुक्तिबोध, लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल महापौर मालती राय,विवेक सारंग,सुनील श्रीवास्तव, शैलू वर्मा, संजीव सक्सेना, राजपाल सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बिना खिड़की का मकान नहीं होता और बिना अच्छाई का इंसान नहीं होता

शिव महापुराण कथा के आज दूसरे दिन के प्रवचन के आरंभ में पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस संसार में मनुष्य की देह केवल भगवान की भक्ति के लिए है। हमारे जीवन की सार्थकता तब है जब एक लौटा जल भगवान शिव को अर्पित करने में सफल हो जाएं। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति हमें हर मनुष्य में अच्छाई देखने के लिए प्रेरित करती है। बिना खिड़की का मकान नहीं होता और बिना अच्छाई का इंसान नहीं होता इसलिए हर इंसान में अच्छाई देखो।

मच्छर मच्छर को नहीं काटता लेकिन मनुष्य मनुष्य को काटता है

शिव पुराण की कथा में श्री पंड़ित मिश्रा ने आश्चर्य व्यक्त करने हुए कहा कि मच्छर मच्छर को नहीं काटता लेकिन मनुष्य मनुष्य को काटता है। मच्छर काटता है तो केवल खून ही निकालता है लेकिन जब मनुष्य काटता है तो पूरे सनातन कुल को ही काट देना चाहता है इसलिए शिवभक्ति करो और काटना नहीं बल्कि जोड़ना सीखो।

जीवन में कभी कर्जा मत ले लेना यह बर्बाद कर देगा

पंड़ित मिश्रा ने कहा कि इस समय दुनियाभर के बैंक लोगों को लोन देने और कर्जा में डुबाने के लिए तैयार बैंठे हैं इनसे बचना भूलकर भी कभी कर्जा मत लेना अगर लेना भी पड़े तो भगवान भोलेनाथ से लेना क्योंकि संसार से कर्जा लोगे तो चुकाना पड़ेगा शिव से कर्जा लोगे तो कभी चुकान नहीं पड़ेगा।

अनमोल बोल

इस संसार में मानव देह की प्राप्ति सिर्फ शिव भक्ति के लिए।

अच्छे ही नहीं बुरे व्यक्ति में भी अच्छाई देखने का प्रयास करो।

चाहे प्रभु श्री राम हों, श्री विष्णु हों, श्री कुबेर हों या फिर स्वर्ग के कोई भी देव सभी शिव को ही भजते हैं।

मंदिर जाने से कोई रोके तो उसे हिम्मत से जबाव दो ।

शंकर-पार्वती की लुभावनी झॉकी

महाशिवपुराण कथा के विशाल मंच पर भोपाल के कलाकार शंकर पार्वती का भेष धरकर लुभावनी झॉकी प्रस्तुत की। जिसको देखकर लाखों श्रुद्वालु तालियां बजाकर श्रद्वाभाव व्यक्त करते हुए भक्ति भाव से भर गए।

50 हजार से ज्यादा लोग रोजाना ग्रहण कर रहे हैं निःशुल्क भोजन-प्रसादी

कथा पंड़ाल के समीप ही विशाल अन्नपूर्णा क्षेत्र में हजारों श्रद्वालु निःशुल्क भोजन प्राप्त कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक नाश्ता-पानी की भी व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट, राजस्थान, क्षारखण्ड, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित अन्य कई राज्यों से आए श्रद्वालुओं के ठहरने की भी आयोजन समिति द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

चार पंड़ाल और बढ़ाए फिर भी जगह कम पड़ी, धूप में खड़े 2000 हजार श्रद्वालुओं को छतरियां बांटी

आज अपार जन समूह उमड़ा जिससे आयोजन समिति द्वारा बढ़ाये गए चार नए पंड़ाल भी खचा-खच हो गए और मजबूरीवश धूप में खड़े श्रोताओं को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश कैलाश सारंग ने 2000 से ज्यादा छतरियां भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *