पूर्व सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती को मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा

वृद्धजनों के पांव पखारकर व शाल-श्रीफल भेंट कर किया जायेगा सम्मान

कायस्थ महासभा द्वारा देशभर में किया जायेगा बुजुर्गों का सम्मान

भोपाल सुखदेव सिंह अरोरा।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती 2 जून को देशभर में मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में बुजुर्गों के पांव पखारकर एवं उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा।मंत्री सारंग ने बताया कि पूज्य पिता जी स्व. श्री कैलाश सारंग का स्वप्न था कि हर माता-पिता का सम्मान हो। इसीलिये उनकी जयंती के अवसर पर नई पीढ़ी को अपने माता-पिता के साथ ही सभी वृद्धजनों का सम्मान करने का संदेश देने के उद्देश्य से मातृ-पितृ भक्ति दिवस का आवाह्न किया गया है।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भी देश भर में उनकी जयंती को मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

स्व. श्री सारंग ने बेसहारा बुजुर्गों के लिये वृद्धाश्रम की स्थापना

मंत्री सारंग ने बताया कि पूज्य पिताजी स्व. श्री सारंग ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए पैतृक गाँव बरेली में वृद्धाश्रम की स्थापना की थी जो आज भी संचालित हो रहा है। इस वृद्धाश्रम में ऐसे बुजुर्गों को रखा जाता है जो बेसहारा हों और वे ससम्मान अपने अंतिम पड़ाव को जी सकें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करने के संस्कार उन्हें अपने माता-पिता से ही मिले। वे चाहते हैं कि आज की पीढ़ी भी अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों को सम्मान करना सीखें। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने अपने पिताजी की जयंती को मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाना शुरू किया है, जिस पर बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा देशभर में बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भी महासभा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर देशभर में मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा और इस अवसर पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही विभिन्न सेवा कार्य भी आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *