भोपाल। पुलिस ने आरोपी से चोरी की तीन दो पहिया वाहन कि जप्त।आरोपी गोविंदपुरा के लूट के मामलें मे था फरार।आरोपी श्यामला हिल्स क्षेत्र का निगरानी शुदा कुख्यात बदमाश है। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शहर में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रातीबड़ थाना प्रभारी जयहिन्द शर्मा ने टीम गठित कर लगातार हो रही चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिए लगाया था।टीम ने मुखबिर से सूचना के आधार पर 31 मई को बुलमदर 13 सटर रोड़ हनुमान मंदिर के पास से संदेही नदीम उर्फ बड़ा निवासी बाणगंगा को पकड़कर पूछताछ कर उसके कब्जे से थाना टीटीनगर से चोरी गई मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर एमपी 04 डीएम 5030 बरामद करी।पुलिस ने बदमाश की निशानदेही थाना क्षेत्र कोलार से चोरी गई हीरो होन्डा सीडी डीलक्स एवं थाना कोहेफिजा से चोरी गई बजाज पल्सर बरामद की है जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी नदीम उर्फ बड़ा थाना गोविंदपुरा के लूट के अपराध में लगभग 2 माह से फरार चल रहा था जो थाना श्यामला हिल्स का निगरानी शुदा कुख्यात बदमाश है।