भोपाल। थाना कोलार पुलिस ने शातिर हाई प्रोफाईल चोर दंपत्ती को पकड़ा है जो वारदात को बंटी-बबली के अंदाज में देते थे अंजाम।नगदी व जेवर समेत 50 लाख रुपये का मशरुका किया बरामद।टीम ने घटना स्थल से लेकर संदेही के घर तक के करीबन 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले उसके बाद संदेही का रूट मैप तैयार किया।टीम ने नौकरानी,इलेक्ट्रिशियन व अन्य करीबन 20 लोगों से पूछताछ की।पूछताछ में फरियादीया के पारिवारिक मित्र दंपत्ती पर संदेह होने पर उन्हे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर घटना का हुआ खुलासा।आरोपियों से चोरी का 50 लाख रूपये का माल किया गया बरामद।
भोपाल: थाना कोलार में कन्ट्रक्शन का काम करने वाले फरियादी जितेन्द्र सिंह पिता रामसिंह परमार (31) राजहर्ष काँलोनी कोलार रोड भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 25 मई काम से दिल्ली गए थे घर में उनकी पत्नी तथा भतीजी और 2 मह का बेटा थे। जब वो 29 मई को घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर मैं रखी अलमारी के अंदर सेफ लाँकर रखा था जिसमें नगदी और उनकी पत्नी के सोने के गहने थे जो वहा से गायब थे।घर के अंदर लगे सारे ताले सुरक्षित है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के तालो की नकली चाबी बना कर ताला खोलकर घर में आलमारी के अंदर रखा सेफ लाँकर चोरी कर ले गया है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू करी जिसमें घटनास्थल के आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई। 26 मई को फरयादी जितेंद्र सिंह की पत्नी की सहेली जया राय उन्हें घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया था तो वो घर पर ताला डालकर उनके घर चली गई थी। जया ने अपनी नाबालिक बेटी की मदद से रागिनी सिंह के पर्स से उसके घर की चाबी निकालकर एक्टीवा स्कूटर से रागिनी के घर जाकर आलमारी से उसका सेफ अपने घर ले आई और वापस रागिनी के साथ बातचीत मे व्यस्त हो गई की उन्हें शक ना हो। रागनी के जाने के बाद सामान निकालकर सेफ अमरनाथ रोड के पास फेक दिया।आरोपिया जय लक्ष्मी उर्फ रेखा को लगा की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है तो चोरी का सारा सामान गेहू की बोरी मे रख दिया जिससे अगर पुलिस तलाशी भी ले तो वो पकड़े ना जाए।आरोपी दंपत्ती ऐसे परिवार को टारगेट करते थे जिसमे पति अकसर काम के सिलसिले मे बाहर रहते है तथा घर पर नगदी व रूपये, जेवरात अधिक मात्रा मे रखते है ऐसे दंपत्ती को भरोसे मे लेकर उनसे मेलजोल बड़ाकर वारदात को अंजाम देते थे।इस घटना मे आरोपी दंपत्ती की गिरफ्तारी के बाद कालोनी के अन्य पीड़ित परिवार को आशंका है की उनके घरो मे जो चोरी हुई है वह उनके द्वारा की गई है लेकिन आपसी संबंध बिगडने एवं छोटी रकम होने के कारण कभी पुलिस मे शिकायत नही की है इस संबंध मे रहवासियो ने पृथक से आवेदन देने की बात कही है।पुलिस ने आरोपी रूपेश राय (47),जयलक्ष्मी उर्फ रेखा पति रूपेश राय (40) और तीसरी नाबालिक को गिरफ्तार किया है।पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।पीड़ित दम्पति ने कमिश्नर कार्यालय में आज पुलिस टीम का सम्मान भी किया है।
सराहनीय भूमिका-
1.पूछताछ एवं टीम लीड- इंचार्ज थाना प्रभारी जय कुमार सिंह,उपेन्द्र नाथ सिंह, संजय वर्मा एवं ऋषि तिवारी।
2.पूछताछ तलाशी- महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे एवं गोसिया सिद्दकी थाना चूनाभट्टी, मोना जादौन, प्रमोद महिला थाना भोपाल, चमेली पंवार एवं मआर नेहा चैहान।
3. सीसीटीवी फूटेज- जसवंत सिंह,कुंवर बहादुर,पवन पाठक, गिर्राज सिंह,अनिल जाट एवं आर तारासिंह।
पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है
कृपया अपने निवास एवं प्रतिष्ठान पर अधिक से अधिक उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी केमरे अवश्य लगावे जिससे संपत्ती की सुरक्षा एवं आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके।