भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
11 मिल भोपाल में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का राज सभा सांसद एवं किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री माननीय डॉ. अनिल बोंडे जी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने अवलोकन किया । इस अवसर पर बोंडे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को उन्नत बनाने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का तोहफा दिया है । जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है । आज भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह के साथ प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का अवलोकन किया। चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र संचालक से चर्चा की । जिसमें प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों पर वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के तहत उर्वरक, खाद, बीज कीटनाशक के साथ कई तरह के फॉर्म इक्विपमेंट मशीनरी भी मिल सकेगी मशीनरी को किसान किराए पर भी ले सकते हैं। यहां से किसान आसानी से भारत ब्रांड का फर्टिलाइजर (One Nation One Fertilizer Scheme) खरीद सकते हैं। किसान मिट्टी की जांच करवा सकते हैं। इसके अलावा किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाता है।