चांदी की पायल बताकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को हनुमानगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल।पुलिस ने नकली चांदी को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है।आरोपी ने अपनी मजबूरी बताकर,बातो मे उलझाकर की थी वारदात।पुलिस ने आरोपी से ठगी के रूपये किए बरामद।थाना हनुमानगंज में आवेदक बबी कुमार निवासी अशोकनगर हाल का पता छावनी मंगलवारा भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई की एक लड़का ने उनसे पर्चे पर लिखा पता पूछने के बहाने खुद को अनपढ बताकर कागज मे लिखा पढकर सुनाने को बोला,जब बबी ने पर्चे को देखा तो उसमे चांदी की 2 जोड़ी पायल और 25 तोला लिखा था।उसने फरियादी बबी को पायल भी दिखाई और रुपये की जरूरत बताते हुए अपनी बातों में उलझाकर नकली चांदी की पायल देकर तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया।जब फरियादी ने पायल को चेक कराया तो नकली पाई गई।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युसूफ मंसूरी (18) नि.बेगम कला सिलवानी हाल का पता जहांगीराबाद भोपाल को हिरासत मे लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम मुश्ताक बख्श,नरेश कुमार, आकाश श्रीवास्तव की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *