भोपाल। पुलिस ने महिला से 2 लाख रुपए के चोरी के जेवर किए बरामद।घर मे काम काज करने वाली महिला नौकरानी ने चुराये थे जेवरात।
शहंशाह गार्डन निवासी रंजीता राय पति अरुण कुमार ने 3 मई को अशोका गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिन में कोई अज्ञात औरत ने उनके घर में घुसकर अलमारी में रखे हुए जेवर चुरा लिए हैं और फरार हो गई है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी। कल फरियादिया रंजीता राय ने पुलिस को सूचना दी कि जिस महिला ने उनके घर से सामान चोरी किया था वो पंजाबी बाग में चाय की दुकान पर खडी है।फरियादिया रंजीता राय की सूचना पर स्टाफ को बताये हुए स्थान पर रवाना किया गया।जहां पर एक महिला चाय की दुकान पर खडी थी फरियादिया ने महिला की तरफ इशारा करके बताया।महिला पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी जिसे घेराबन्दी करके पकडा गया।महिला ने अपना नाम रजिया पिता हसनु खान (36) निवासी जनता क्वाटर थाना ऐशबाग की रहने वाली बताया। महिला को हिरासत में लेकर दो लाख रुपए से अधिक का मशरूका बरामद किया गया है।