परिचय सम्मेलन को लेकर किरार समाज समिति की बैठक संपन्न
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। किरार समाज समिति नरसिंहपुर की बैठक तेंदूखेड़ा किरार भवन में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की ओर से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी पहुंचे जहां पर किरार धाकड़ समाज के लोगों ने बड़े उत्साह से उनका स्वागत किया। इसके पश्चात विधिवत सरस्वती मैया भगवान बलराम का पूजन कर बैठक प्रारंभ की गई । बैठक में समाज बंधुओं ने अपने विचार रखे । जिसके पश्चात चौधरी दर्शन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह की ओर से बातें रखी जिसमें इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं से संवाद करते हुए आगामी 4 जून 2023 को भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार, धाकड़, नागर, मालव सम्मेलन ( युवक-युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) के विषय में उपस्थित बंधुओं का आमंत्रण किया।इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान, अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रोडमल नागर सहित पूरे देश भर से किरार धाकड़ नागर मानव समाज के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे । परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। जिसमें जिला से 3000 लोग भोपाल सम्मेलन में शामिल होने का लक्ष्य लिया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता कांव-कांव पहुंचकर किरार समाज के लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल डालकर आमंत्रण करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सम्मेलन में शामिल हो सकें।
बैठक में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह पूर्व विधायक भैया राम पटेल किरार समाज समिति जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र सिंह पटेल बसंत खैरौनिया एकम सिंह पटेल नीतिराज सिंह पटेल महिला प्रदेश अध्यक्ष वंदना पटेल गिरधारी लाल पटेल महेश पटेल रघुवर पटेल जगदीश पटेल सुरेन्द्र पटेल मोहन सिंह पटेल सुरेन्द्र खैरौनिया सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।