क्राइम ब्रांच ने आरोपी से जप्त की 56.88 लीटर देशी शराब जिसकी कुल कीमत 60 हजार रुपए है।आरोपी द्वारा अवैध शराब कहाँ से खरीदी व कहाँ बेची जाती है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है।
भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को सूचना मिली थी की कोई अज्ञात व्यक्ति पीपल के पेड के नीचे पटरियो के किनारे श्री राम नगर थाना छोला मंदिर भोपाल के पास सफेद रंग की बोरियो मे बडी मात्रा मे अवैध शराब रखा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को मुखबीर के बताए हुए स्थान पर रवाना किया गया। मौके पर टीम पहुंची जहां एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा था। जिसे टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा।आरोपी ने अपना नाम पवन गौर उर्फ कल्लू (48) निवासी केची छोला भोपाल बताया।संदेही के पास रखी दो सफेद रंग की बोरियो के बारे मे पूछा तो उसने बोरियो स्वयं की होना बताया।बोरीयों की तलाशी लेने पर उसने 316 क्वाटर शराब के मिले, कुल 56.88 लीटर शराब होना पाई गई।शराब के बारे मे पूछताछ करने पर पवन गौर उर्फ कल्लू ने उक्त शराब को स्वयं का होना बताया।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप उईके और उनकी टीम शिवभानू सिंह, मितेश मुजाल्दे, जुबेर अहमद,पुष्पेन्द्र यादव, सुमित शाह,योगेन्द्र पंथी, संतोष परिहार,राजेन्द्र राजपूत, विवेक नामदेव,बीरवल रजक,नीरज यादव,मनीषा राठौर और संध्या शर्मा की रही।