बागसेवनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता चन्द घन्टो मे सुलझायी चोरी की वारदात।एम्स अस्पताल परिसर की निर्माणाधीन भवन मे चोरी करने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त मे।आरोपी के कब्जे से दो ड्रिल मशीन,गेट रोलिंग वेयरिंग के 35 सेट,एक हेमर लगभग 43 हजार रुपये कीमत का मशरुता हुआ बरामद।
भोपाल।थाना बागसेवनिया में कल फरियादी मकबूल खान निवासी अशोका गार्डन भोपाल जो कि एम्स में फेब्रिकेशन का काम करता है उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो एम्स अस्पताल मे एल्यूमीनियम के दरवाजे, खिडकी और फ्रेम का काम करता है। दिन मे काम खत्म करने के बाद, काम करने का सारा सामान जैसे एल्युमीनियम कटिग मशीन , तीन ड्रिल मशीन, बोर्ड कटर एक टूल किट बैग रहता है जिसे वही साइड पर रूम के अन्दर रख कर चला जाता है। 1 मई को सारा सामान रखकर मकबूल अपने घर चला गया था जब 3 मई को वापस काम पर आया तो देखा रूम के अन्दर से दो ड्रिल मशीन BOSCH कम्पनी की, एक हथौडा , एक पेचकस, व गेट रोलिग वेयरिंग के 35 सेट नही मिले जिन्हे आस पास काफी तलाश किया पर नहीं मिले,जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करके जांच शुरू करी जिसमे घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।फरियादी के बताये गये संदिग्ध हुलिये एवं घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो मे आए फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की गई और आरोपी दुर्गेश रघुवंशी (25) निवासी ग्राम घाना बहेलिया, थाना उदयपुरा, तह. उदयपुरा जिला रायसेन और का हाल-पता रत्नागिरी पेट्रेल पंप के सामने पिपलानी भोपाल को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने पूँछताँछ में चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से चोरी का मशरुका बरामद किया गया।
आरोपी ने घटना को इस तरह दिया था अंजाम:-
आरोपी दुर्गेश रघुवंशी के गांव का एक लडका छोटू ठाकुर एम्स मे भर्ती था जिसे देखने के लिए आरोपी पिछले 5-6 दिन से एम्स आ रहा था।आरोपी ने देखा की एम्स के फर्स्ट फ्लोर पर एल्यूमिनियम के खिडकी दरवाजे बनाने का काम चल रहा था जहां पर काम करने की मशीने रखी हुई थी।आरोपी 2 मई को एम्स गया तो उसे वहां पर कोई काम करता नही दिखा,तो आरोपी ने सारा सामान व मशीने जो वहा रखी हुई थी उन्हें लेकर रफूचक्कर हो गया।
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका:थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे और उनकी टीम प्रआर अशोक तोमर,आर. देवेन्द्र पलोडिया,आर पवनेश कुमार, आर. दीपक गुर्जर और आर. सत्यभान गुर्जर की रही।