ऐशबाग पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये कीमत का 21.200 कि.ग्रा गांजा किया गया जप्त

भोपाल। थाना ऐशबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष नगर सुलभ काम्पलेक्स के सामने से दो व्यक्तियों को जो बोरी में गांजा रखे हुए खड़े थे,उन्हें घेराबंदी करके पकड़ा।नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम राजा पिता मोहम्मद जलील 47 साल निवासी मकबरे वाली मस्जिद के पास ओकाफ कालोनी बाग फरत अफजा ऐशबाग भोपाल और दूसरे ने शेख आरिफ पिता शेख फारुक 41 साल निवासी म.न. 186 अटल नेहरू नगर भानपुर हाल-म.न.327 अशोक बिहार कालोनी अशोका गार्डन भोपाल बताया।आरोपी राजा के पास 10.200 किलोग्राम गांजा मिला और आरोपी शेख आरिफ के पास से 11 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत करवाई की गई है।आरोपी राजा पहले भी थाना ऐशवाग में मोटर साइकल चोरी एंव थाना क्राईम ब्रांच में एन.डी.पी.एस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है और दूसरा आरोपी शेख आरिफ भी पहले थाना तलैया मे एन.डी.पी.एस एक्ट में गिरफ्तार हुआ था।

आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर,उनि. अभिमन्यु सिंह (विवेचक), उनि ओम प्रकाश रघवुंशी, लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, अजय शर्मा,राजीव रघुवंशी, संतोष मंदरे,राघेश्याम, प्रमोद कुमार,फिरोज खान और रमा शर्मा  की रही  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *