देश की सीमाओं पर चोरी के मोबाइल बेचने वाले चोर को क्राइम ब्रांच नें किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच भोपाल की एक और बड़ी कार्यवाही, मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार आरोपी से बरामद किये 20 मोबाइल फोन

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने आरोपी से बरामद किए 7 लाख रुपए के मोबाइल फोन। आरोपी बाजार हाट और भीड़ भाड़ वाली जगह पर करता था मोबाइल चोरी।चोरी के मोबाइलो को पश्चिम बंगाल,बांग्लादेश,व नेपाल के बार्डर पर ले जा कर बेचता था। आरोपी पहले में भी हो चुका है चोरी के केस में गिरफ्तार।मध्यप्रदेश के भोपाल होशंगाबद, विदिशा,जबलपुर,रायसेन जिलों से करता था हाट बाजार से मोबाइल की चोरी।आरोपी से जप्त किये गये 30 हजार से लेकर 1.5 लाख रूपये तक के कीमत के महगें मोबाइल फोन।

भोपाल- थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में महेश सिंह लोधी निवासी कोलार ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी करने के संबंध में एक आवेदन दिया था कि 18 अप्रैल को रात करीब 9 बजे महेश बंजारी हाट बाजार सब्जी मंडी गया था। जहाँ किसी अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया है और अब उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।मामला दर्ज करके क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी थी।1 मई को क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजपूत ढाबे के पास सस्ते दामो में मोबाइल बेचने की फिरक में खड़ा है।जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा।आरोपी ने अपना नाम अविनाश उर्फ अभिनाश पिता भिंदर सिंह 27 साल निवासी ग्राम कालापीपल अगरिया थाना ईटखेड़ी,हाल का पता सरकारी स्कूल के पास ग्राम उनीदा थाना गुनगा भोपाल होना बताया।मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले कोलार के बंजारी हाट से चुराया था।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि भोपाल जिले समेत अन्य दीगर जिलों से करीबन 20 मोबाइल जिसकी कीमत 7 लाख रूपये है चोरी किए है और उन्हे पश्चिम बंगाल में ले जा कर सस्ते दामों में बेच देता था।

 

आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके और उनकी टीम रितेश शर्मा,मितेश मुजाल्दे,धीरज पाण्डेय,योगेन्द्रपंथी,संतोष परिहार,सुमित शाह,राहुल गुरू,राजेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र चंदेल, शिवप्रताप,पूजा अग्रवाल और संध्या शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *