खेल प्रेमी, युवा तुर्क संदीप पटेल ने भालू महाराज को किया कैमरे में कैद
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
राजधानी भोपाल से सटे कोलार डैम के पास के जंगल में जंगली भालू महाराज तफरी करते हुए दिखे। तो उन पर नजर पड़ी जिला ओलंपिक संघ हरदा के जिलाध्यक्ष एवं युवा तुर्क , खेल प्रेमी संदीप पटेल की। खेलों को प्रोत्साहित करने के प्रति तो वे सजग रहते ही है लेकिन प्रकृति और वर्ल्ड लाइफ पर भी उनकी नजर बनी रहती है। भालू महाराज के जंगल भ्रमण पर उन्होंने झट अपना मोबाइल निकाला और मोबाइल के कैमरे में भालू महाराज के मूवमेंट को कैद कर लिया।महाराज का जंगल में चहलकदमी करते हुए संदीप पटेल ने वीडियो बनाया।