क्राइम ब्रांच ने एक साँची पार्लर संचालक को पकड़ा सांची पार्लर की आड़ में करता था गांजा की तस्करी।आरोपी के पास से 1 किलो 250 ग्राम गाँजा,15 हजार कीमत का जप्त किया गया है।आरोपी साँची पार्लर की आड़ में करता था अवैध गाँजे का व्यापार।साँची पार्लर से देता था ग्राहको को गाँजे की पुड़िया।गोलू साँची मिल्क पार्लर के नाम से हैं कटारा हिल्स छेत्र में है आरोपी का साँची पार्लर,जहाँ से मजदूर वर्ग को बेचता था गाँजे की पुड़िया
क्राइम ब्रांच द्वारा साँची पार्लर के लायसेंस को निरस्त करने के लिए की जा रही हैं कार्यवाही।आरोपी मंडीदीप के तस्करों से लेता था गाँजा।
भोपाल क्राइम ब्रांच थाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सांची पाईंट के सामने बराई चौराहे पर एक व्यक्ति खड़ा है जिसके पास से भारी मात्रा में गाँजा मिल सकता है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को रवाना किया गया।मौके पर टीम पहुची तो सांची पाईंट के सामने बराई चौराहे पर एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे सफेद प्लास्टिक का झोला लिये संदिग्ध अवस्था में खडा दिखाई दिया।जिसे टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर संदेही द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ गोलु पिता गोविन्दराम विश्वकर्मा 32 साल निवासी म.न.151 शिव मंदिर के सामने, ग्राम बराई थाना कटारा हिल्स भोपाल का होना बताया। हाथ मे लिये सफेद प्लास्टिक के झोले की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया।आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।