भोपाल।लोकायुक्त भोपाल में 24 अप्रैल को आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी ग्राम बाग पिपरिया तहसील बरेली जिला रायसेन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी 9 डेसिमल जमीन बेचने के लिए बटांकन के सुधार के लिए तहसील बरेली में आवेदन किया था। इस काम के लिए जब आवेदक हल्का पटवारी रामनारायण सक्सेना से मिला तो उसने 7000 रुपए रिश्वत की मांग की।आवेदक की शिकायत की जांच कराई गई जो सही पाई गई, तथा पटवारी द्वारा जमीन का सीमांकन करने सहित पूरे काम के लिए 25000 रुपए रिश्वत की मांग की जाना पाया गया।आज लगभग 3 बजे अपरान्ह पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में 10 सदस्यीय ट्रैप दल द्वारा बरेली जिला रायसेन में प्रतिभा परिषद स्कूल स्थित पटवारी रामनारायण सक्सेना पिता शीतल प्रसाद सक्सेना, पटवारी हल्का न 54 तहसील बरेली जिला रायसेन के कार्यालय में पटवारी रामनारायण सक्सेना को आवेदक से 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।लोकायुक्त की अभी कार्यवाही जारी है।