भोपाल। थाना अरेरा हिल्स में कल रात आवेदक प्रीतम सिंह चौहान निवासी कल्याणी अपार्टमेंट कोलार रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी की वह सोने के आभूषण खरीदने मालवीय नगर स्थित कल्याण ज्वेलर्स पर आए थे।प्रीतम की कार में रखे बैग में 31500 रुपए थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आर.के सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की,तो पार्किंग में काम कर रहे सुरेश पिता रतनलाल 42 साल निवासी शांति नगर थाना निशातपुरा के ऊपर शंका हुई। पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी ने कार से चुराए हुए पैसे कल्याण ज्वेलर्स के बगल में छुपा कर रख दिए थे,जिसे पुलिस ने बरामद करके आरोपी को हिरासत में लिया है।