थाना जहांगीराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है गुम हुए 5 साल के बालक को 16 घंटे की लगातार सर्चिंग और लगभग 5 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पिपलानी क्षेत्र से बच्चे को बरामद करके मां-बाप को सकुशल सुपुर्द किया
थाना प्रभारी शहवाज खान ने बताया की भोपाल थाना जहांगीराबाद में कल गोंदे वाली गली चक्की के पास रहने वाली जरीना बानो ने सूचना दी थी की उसके दो बेटे हैं एक 12 साल का और दूसरा 5 साल का। कल ईद थी इसी कारण मेहमानों का आना जाना लगा था तो मां जरीना बानो ने अपने 5 साल के बच्चे को सुबह 9:00 बजे कुछ घर का सामान खरीदने के लिए पास में किराने की दुकान पर भेजा था। बच्चा करीब 1 घंटे तक वापस नहीं आया तब उसकी मां किराने की दुकान पर गई जहां उसने अपने बच्चे के बारे में पूछा तो दुकानदार ने बताया कि बच्चा कुछ देर पहले सामान लेकर चला गया है और उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था। परिवार बच्चे को ढूंढने में लग गया आस पड़ोस में ढूंढा गया पर बच्चा नहीं मिला करीब 3 घंटे ढूंढने के बाद परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर था इसीलिए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तुरंत एक टीम गठित की और बच्चे को ढूंढने में लगाई। टीम ने मोबाइल और सोशल मीडिया की सहायता ली एवं 5 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें चौराहों पर लगे तथा रहवासियों के घरों में लगाए हुए कैमरे को देखा गया।जिसके आधार पर रूट मैप तैयार किया गया।बालक एक सीसीटीवी कैमरे में कुरकुरे खाता हुआ दिखाई दिया पर यह पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि वह किस तरफ गया है फिर एक बोगदा पुल के सीसीटीवी कैमरे में बालक दिखाई दिया अंत में रात्रि 1:30 बजे पिपलानी क्षेत्र से सूचना मिलने पर पुलिस को सफलता मिली और बालक को सकुशल बरामद करके उसके मां-बाप के सुपुर्द किया। कल ईद उल फितर का त्यौहार था जिसकी व्यवस्था के साथ-साथ थाना जहांगीराबाद पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद किया।बिछड़े हुए बच्चे को पाकर मां का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मां बच्चे का मिलन देखकर पुलिस स्टाफ भी हुआ भावुक, पुलिस के सराहनीय कार्य की मां ने की खूब प्रशंसा और धन्यवाद किया।