भोपाल क्राइम ब्रांच सटोरियों को पकड़ने के लिए मुहिम चला रही है इसी क्रम में 8 सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए सभी आरोपी पिपरिया,सुहागपुरा,नरसिंहपुर, गाडरवारा के हैं और भोपाल के मिसरोद रोड हिमालय रेसिडेंसी के पास एक तीन मंजिला मल्टी में फ्लैट लेकर अवैध रूप से सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के जप्त हुए मोबाइल से लाखों का हिसाब मिला है।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 8 सटोरियों को हिमालय रेसिडेंसी मिसरोद रोड के पास की मल्टी से पकड़ा है क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हिमालय रेसिडेंसी मिसरोद रोड के पास एक तीन मंजिला मल्टी में फ्लैट के अंदर कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिख रहे हैं।सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को रवाना किया गया मौके पर टीम पहुंची जहां कुछ लोग फोन के माध्यम से पैसों का दाव लगाकर क्रिकेट के आईपीएल सट्टा लिख रहे थे, जिन्हें टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मैं बृजमोहन चौरसिया, कपिल शर्मा,अंकित राय,अमित साहू,सुरेंद्र राय,राकेश कुमार, प्रदीप कुमार और जितेंद्र सोहेला है।आरोपियों के पास से 27 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी,एक लैपटॉप और 34250 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके तार कहां कहां जुड़े हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप उईके और उनकी टीम उनि प्रमोद शर्मा, उनि अंकित नायक ,सउऩि साबिर खान, सउऩि गजेनद्र सिंह,सउनि राजेन्द्र सिंह धाकड, सउनि राजकुमार इवने,प्र.आर. श्याम सिंह तोमर,आर.संतोष खरे ,आर. मुकेश वर्मा, आर. जितेन्द्र चंदेल आर. हेमेन्द्र विट्टळ,आर.आशीष हिंडोरिया म.आर.मनीषा राठौर की रही है।