राजधानी भोपाल में 23 अप्रैल रविवार 3 बजे से श्यामला हिल्स स्टेट म्यूजियम ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।टाइटल जादू तेरी नजर प्रवेश निशुल्क रहेगा। सोसायटी के अध्यक्ष सोनिया यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गायक कलाकार एवं शोखियां कलाकारों को मंच देने का काम हमारी संस्था कर रही है एवं सामाजिक कार्य समय समय पर करती रहती है।23 अप्रैल को इतवार के दिन इस कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बने। एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुतियां सुनने के लिए जरूर पधारें।श्यामला हिल्स स्टेट म्यूजियम ऑडिटोरियम भोपाल।