धोखाधड़ी के मामले में 3 महीने से फरार चल रहे आरोपी को थाना एमपी नगर पुलिस ने पकड़ा है।97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामलें मे 3 माह से फरार था आरोपी।आरोपी ने करीब 55 लोगो से पॉलिसी,एफडी के नाम पर ठगे करोड़ो रुपए।
भोपाल।थाना एम.पी. नगर में फरियादी जगदीश मूलचंदानी पिता केवल राम मूलचंदानी 51 साल निवासी 96 डी, 2 ए सेक्टर पिपलानी भोपाल और अन्य लगभग 50-55 आवेदकगण द्वारा थाना एम.पी. नगर में शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने सहारा इंडिया कंपनी की अलग-अलग पॉलीसिया और एफ.डी. में पैसा निवेश किया था। लगभग सभी आवेदकगण का 97 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है।थाना एम.पी.नगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करी जिसमें आठ आरोपियों शिवाजी सिंह म.प्र. जोनल अधिकारी,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव म.प्र डिवीजन अधिकारी, बी.के. श्रीवास्तव डायरेक्टर,अलख सिंह डायरेक्टर, करूणेश अवस्थी डायरेक्टर, दिनेश कुमार श्रीवास्तव डायरेक्टर ,ओमप्रकाश श्रीवास्तव डायरेक्टर और सुब्रत-राय डायरेक्टर सहारा इंडिया कंपनी के विरुद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पुलिस आरोपियों की 3 महीने से तलाश कर रही थी। थाना एमपी नगर को आज सूचना मिली थी की आरोपी शिवाजी सिंह एमपी नगर स्थित सहारा ऑफिस मैं है जिसे थाना प्रभारी और उनकी टीम ने घेराबंदी करके एमपी नगर के सहारा ऑफिस से पकड़ा आरोपी शिवाजी सिंह कंपनी में जोनल अधिकारी था।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।