भोपाल गोविंदपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 2 महीने से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस टीम ने गुजरात के सूरत,पाण्डेयसरा से साइबर सेल, पुलिस टीम एवं ऊर्जा महिला डेस्क की मदद से ढूंढ कर घरवालों को सकुशल सौंपा।
भोपाल थाना गोविंदपुरा मैं 2 महीने पहले एक परिवार ने अपनी नाबालिग बालिका की गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गोविंदपुरा ने एक टीम गठित की एवं साइबर सेल की तकनीकी सहायता और ऊर्जा महिला डेस्क की मदद से बालिका को ढूंढा और बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी सुंदर पासवान को पकड़ कर भोपाल लाई है। टीम में शामिल एएसआई वासुदेव सविता,प्रआर कुबेर सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सोनिया पटेल सूरत में बालिका की तलाश के लिए रवाना हुए। टीम ने सूरत के कई थाना क्षेत्रों में तलाश करा पर टीम के हाथ सफलता नहीं लगी,फिर टीम थाना पाण्डेयसरा पहुंची जहा बिल्डिंग नंबर 11 अंबेडकर कॉन्प्लेक्स भीष्ठान जिला सूरत गुजरात से नाबालिग और आरोपी को पकड़ा फिर भोपाल लेकर आई।बालिका ने पुलिस को बताया की सुंदर पासवान खंडहर क्वार्टर बरखेड़ा में रहता है और वो बालिका के भाई का दोस्त है जो कि छह-सात महीने से उसके घर आता जाता था।इसी दौरान दोनों में पहचान हो गई और वो एक दूसरे को पसंद करने लगे।दोनो की बातचीत फोन के माध्यम से होने लगी।13 फरवरी को बालिका सुंदर से फोन पर बात कर रही थी जिसपर उसकी मम्मी ने उसे डांटा जिससे वह नाराज होकर पैदल तुलसी मेडिकल शांति नगर बरखेड़ी पठानी तक आई वहां पहले से ही सुंदर पासवान खड़ा था। जिसने बालिका को शादी का झांसा दिया और अपने साथ रानी कमलापति स्टेशन से सूरत ले गया।सूरत में सुंदर ने मंदिर में फूल माला डालकर बालिका से शादी कर ली और शारीरिक संबंध बनाए।आरोपी जानता था कि बालिका नबालिग है फिर भी आरोपी बालिका को झांसे में लेकर भागा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बालिका को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है। गोविंदपुरा उर्जा डेस्क द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है, उर्जा डेस्क ने अभी तक कई गुमशुदा बालिकाओं को ढूंढ कर सकुशल उनके परिजनों को सौंपा है।