सूबेदार मुनेंद्र मिश्रा की सूझबूझ से बची एक घायल की जान। सूबेदार मिश्रा ने दो महीने पहले भी लिंक रोड पर घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बचाई थी जान।पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाते हुए,मानवता का परिचय देते हुए बचाई एक घायल व्यक्ति की जान।
Sukhdev Singh Arora। updated: 01:05AM IST
भोपाल। आज रात्रि 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के पुजारी उमा शंकर पांडे 50 साल निवासी आकृति गार्डन अपनी पत्नी विजेता पांडे और पुत्री कोमल पांडे के साथ टहलने निकले थे। पांडे और उनका परिवार पुलिस पेट्रोल पंप से आई.आई.एफ.एम की तरफ पैदल जा रहा था,तभी नशे में धुत एक बाइक सवार एमपी 04 MZ 6108 पीछे से आया और पांडे को जोरदार टक्कर मारी जिससे पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए,तभी वहां से अपनी ड्यूटी पूरी करके यातायात थाने के सूबेदार मुनेंद्र मिश्रा अपने घर जा रहे थे जोकि चीख-पुकार की आवाज सुनकर घटनास्थल पर रुके और कमला नगर थाने की एफ.आर.वी बुलाकर घायलों को 1250 पहुंचाया,जहां फर्स्ट ऐड देकर 1250 के डॉक्टरों ने पांडे को हमीदिया रेफर करा पर उनके परिजन उन्हे हजेला हॉस्पिटल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।