सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ईदगाह हिल्स भोपाल का 66 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ

भोपाल में आज सेंट जोसेफ कॉन्वेंट का 66 वर्ष वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोविड-19 के दो साल के बाद सेंट जोसेफ स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल सुमेर इवान और उनकी पत्नी फरहा थे। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ अतिथि और सेंट जोसेफ संस्था के अनेक सदस्य भी इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिली और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में शास्त्रीय नृत्य द्वारा आराधना की प्रस्तुति की गई। इसके उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर प्रिंसिपल द्वारा स्वागत किया गया।

 

छात्राओं द्वारा थीम सॉन्ग की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में संसार की सृष्टि को संरक्षित करने का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में सबसे आकर्षित क्लास के जी के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। के जी क्लास के छोटे बच्चों ने नेचर से कैसे प्यार करें इसकी बहुत खूबसूरत प्रस्तुति दी।

छात्राओं द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किए गए जिसमें पारिवारिक समीकरणों के बदलाव, नौजवानों द्वारा संस्कृति को भूलना ,जीवन के वास्तविक मूल से ज्यादा चलचित्र को महत्व देना और डिजिटल वर्ल्ड के मकड़जाल से बाहर आने का खूबसूरत संदेश दिया गए। कार्यक्रम में प्रकृति को सुरक्षित और नौजवानों को भ्रष्टाचार से दूर करके संसार में शांति स्थापित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चों का हुनर और उनके रिजल्ट के बारे में बताया गया।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल सुमेर इवान ने अपने भाषण में छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उनकी शानदार प्रस्तुति की सराहना की इसी के साथ सिस्टर लिली ने भी अपने भाषण में छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और मुख्य अतिथि और छात्राओं और उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में दीवारें भी बोलती है कार्यक्रम द्वारा देश की धरोहर और महिला शक्तिकरण का संदेश दिया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *