बूथ इकाई मजबूत करने की दिशा में कार्य करे कार्यकर्ता : हितानंद

प्रदेश संगठन महामंत्री ने शाजापुर जिले की तीन विधानसभाओं की बैठकें ली

बैठक में कहा अंबेडकर जयंती पर हर बूथ पर हो प्रभावी कार्यक्रम

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।

शाजापुर। हमारी पार्टी की मूल इकाई बूथ है इसलिए बूथ में कार्यकर्ताओं को संजोना, समय-समय पर चिंतन करना तथा निरंतर संवाद व संपर्क करते हुए बूथ विस्तार योजना को पूर्ण कर लक्ष्य को हासिल करना है। बूथ के सुदृढ़ीकरण और कार्यविस्तार से समाज में हमारा प्रभाव और बढ़ेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द जी ने गुरुवार को शाजापुर जिले की कालापीपल, शुजालपुर एवं शाजापुर विधानसभा के संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री गुरूवार को शाजापुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान हितानंद ने शाजापुर,शुजालपुर और कालापीपल विधानसभा की संचालन टोली के सदस्यों की बैठक को अलग – अलग संबोधित किया। हितानंद के साथ शाजापुर बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट एवं जिलाध्यक्ष अशोक नायक, शुजालपुर में प्रदेश सरकार में मंत्री इंदर सिंह परमार एवं कालापीपल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, विधानसभा प्रभारी सावन सोनकर उपस्थित थे। शाजापुर के पश्चात हितानंद देवास विधानसभा की बैठक में शामिल हुए।

शाजापुर में विधानसभा की टोली बैठक को संबोधित करते हुए हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी मेहनत के कारण देश में बहुत बड़ा बदलाव आया है। हर घर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राही हैं, उनसे निरंतर चर्चा करते हुए मंडलों में हितग्राही संपर्क अभियान चलाने से संगठन का न केवल विस्तार होगा बल्कि हमारी कार्य करने की ताकत भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी डबल इंजन की सरकार है। केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित और प्रभावित है। पार्टी की इस अनुकूलता के कारण संगठन में नये लोग जुड रहे हैं, उन्हें हम बड़ा दिल रखते हुए साथ में लेकर चलें।

शुजालपुर विधानसभा की बैठक में हितानंद आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। विधानसभा के हर बूथ पर प्रभावी कार्यक्रम आयोजित हो। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित सेमीनार आयोजित हो और पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में जाकर केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करें। हितानंद ने कहा कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होगा। विधानसभा के 100 स्थानों पर मन की बात के कार्यक्रम प्रभावी हो एवं हर कार्यक्रम में 100 लोगों उपस्थिति भी सुनिश्चित हो। हितानंद ने बूथ विस्तारक अभियान के शेष कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *