Publish by Sukhdev Singh Arora
कल 06.04.2023 को हनुमान जंयती के अवसर पर आयोजित जुलूस के दौरान पुराना शहर की यातायात डायवर्सन व्यवस्था आवश्यकतानुसार निम्नानुसार रहेगी:-
जुलूस मार्ग:- छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला, पीजीबीटी कॉलेज, मिलेटी पुलिया, थाना टीला जमालपुरा, गणेश चोक, इंद्रा नगर, कपडा मर्केट, पुतली घर, सिंधी कॉलोनी साई बाबा मंदिर से अखाडा मार्ग पर समाप्त होगा।
01. दिनांक- 06.04.2023 को शाम 4 बजे से लोकपरिवहन / सभी प्रकार के भारी वाहन / मैजिक सवारी वाहन भानपुर चौराहे से छोला की ओर, बेस्ट प्राईज से जेपी नगर की ओर, सिंधी कॉलोनी से डीआईजी बंग्ला की ओर, शाहजहांनाबाद से पुतली घर की ओर, अग्रवाल धर्मशाला से गणेश मंदिर की ओर आवश्यकतानुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्ग:- यह वाहन भानपुर से बेस्टप्राईज करौद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा, लालघाटी होकर आवागमन कर सकेंगे ।
02. जुलूस प्रारंभ होने से 1 घण्टे पहले से सभी प्रकार के चार पहिया / मध्यम वाहन भानपुर चौराहे से छोला की ओर, अग्रवाल धर्मशाला से गणेश मंदिर की ओर तथा गणेश मंदिर से फाटक की ओर, जेपी नगर से गणेश मंदिर की ओर आवश्यकतानुसार आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
03. जुलूस जेपी नगर तिराहा पहुंचने पर बेस्ट प्राईज से जेपी नगर की ओर, गणेश मंदिर से जेपी नगर की ओर, सिंधी कालोनी से डीआईजी बंगला की ओर, करौद चौराहा से डीआईजी बंगला की ओर, नारियल खेड़ा से आर्मी गेट की ओर, पुतली घर से टिला जमालपुरा की ओर सभी प्रकार के चार पहिया/ मध्यम वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग :-
1 जुलूस प्रारम्भ होने पर यह वाहन भानपुर से बेस्टप्राईज करौद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा, लालघाटी होकर आवागमन कर सकेंगे ।
2. जुलूस जेपी नगर तिराहे पहुंचने पर करौद चौराहा, बेस्ट प्राईज, भानपुर चौराहा होकर छोला अण्डरब्रिज, अग्रवाल धर्मशाला होकर आवागमन कर सकेगें।
नगरीय यातायात पुलिस, भोपाल