कल होगा भेल दशहरा मैदान में जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम, जानिए रूट डायवर्सन का पूरा प्लान

भोपाल।31 मार्च 2023 को भेल दशहरा मैदान में जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम होना हैं आमजन के लिए यातायात डायवर्सन व्यवस्था ये रहेगीः-

01. कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त वाहन –

इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन- समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल में पार्क करेगें। राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले वाहन- समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल में पार्क करेगें।सागर/रायसेन की ओर से आने वाले वाहन- समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल में पार्क करेगें।होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन- समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, भेल दषहरा मैदान पर उतारकर अपने वाहन जम्बूरी मैदान पार्किग स्थल में पार्क करेगें।

2. प्रभावित क्षैत्र-( प्रातः-09ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक)-

सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर काॅलेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर काॅलेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा। अतः इन मार्गों पर आवागमन करने से बचे एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का पर उपयोग करें।

3. वैकल्पिक मार्गः-

महात्मागांधी चैराहे से कैरियर काॅलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नम्बर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे । चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मागांधी चैराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नम्बर 06, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे । आईटीआई तिराहे से कैरियर काॅलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चैराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

04. यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-

होषंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *