भोपाल थाना हबीबगंज पुलिस को सूचना मिली थी के कबाड़ी द्वारा नाबालिग बच्चों को सुलोचन का नशा करा के बच्चों से चोरियां कराई जा रही है।इस संबंध में पुलिस ने दो बच्चों को पकड़ा जोकि सुलोचन का नशे में लिप्त थे।थाना हबीबगंज पुलिस ने दोनों बच्चों से काउंसलिंग करके चाइल्ड लाइन के हवाले किया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कबाड़ी द्वारा उन्हें सुलोचन का नशा दिया जाता था और चोरियां कराई जाती थी फिर कबाड़ी सस्ते दामों में बच्चों से चोरी का समान खरीद लेता था।पुलिस ने चार आरोपियों साहिल अली, रितिक अटूटे, रहमान अली,इरफान अली के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्यवाही की है।आरोपी कबाड़ी के पास से काफी मात्रा में सुलोचन ट्यूब भी बरामद की गई है।इस पूरी कार्रवाई में थाना हबीबगंज पुलिस की टीम के साथ चाइल्डलाइन का काफी सहयोग रहा।