भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। परंपरा धार्मिक संस्था द्वारा रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को पुराने शहर में श्री राम जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी
संस्था के संयोजक अवनी शर्मा ने बताया की शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 5 बजे मां कर्मा देवी रोड घोड़ानिक्कास चौराहे से होगा। शोभा यात्रा में 151 धर्म ध्वजा, 51 ढोल, भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित झांकियो के साथ मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध डीजे गोस्वामी पावर जोन एवं ब्यावरा का सुप्रसिद्ध आनंद बैंड की प्रस्तुति होगी। शोभायात्रा छोटे भैया कॉर्नर, लोहा बाजार, सराफा चौक, लखेरापुरा होते हुए भवानी चौक सोमवारा स्थित मां कर्फ्यू वाली माता मंदिर पहुँचेगी। यहां 101 दीपकों से महाआरती और प्रसादी वितरण के पश्चात शोभायात्रा का समापन होगा।