भोपाल हनुमानगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गड्डी गैंग का किया खुलासा।3 मार्च को 60 साल की बुजुर्ग महिला और 2 दिन पहले 55 साल की महिला से की थी लूट की वारदात।
आरोपी कागज में लिपटी हुई कागज की गड्डी को असली बताकर, महिलाओं को झांसे में लेकर हड़पते थे जेवरात।गैंग भीड़-भाड़ वाले स्थानों में रेकी कर उम्रदराज महिलाओं को बनाते हैं अपना निशाना। गैंग ने 3 मार्च को 60 साल की बुजुर्ग महिला मंगलवारा निवासी और 2 दिन पहले 55 वर्ष की महिला निवासी फूटा मकबरा को जादा पैसों का लालच दिया और अलग-अलग बहाने करके अपने झांसे में लिया फिर कागज की गड्डी की पोटली बनाकर असली बताकर, महिलाओं के जेवर लेकर हुए थे फरार। थाना हनुमानगंज पुलिस ने घटना स्थल और घटनास्थल के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी संसाधनों के आधार पर गड्डी गैंग के 3 आरोपियों को अब्दुल्लागंज टोल नाका होशंगाबाद रोड से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटना को गठित करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी रमेश सिलावट निवासी गांधीनगर भोपाल, धनीराम सोलंकी निवासी दिल्ली, राहुल सोलंकी निवासी दिल्ली और चौथा नाबालिक है।गैंग के सरगना घनीराम सोलंकी निवासी दिल्ली को पुलिस रिमांड मैं लेकर ठगे हुए सोने के जेवरात दिल्ली से बरामदगी की जाना है।
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम राजेंद्र सोलंकी,अरविंद जाट, प्रवीण सिंह ठाकुर,सुनील तिवारी और अकाश श्रीवास्तव की रही।