भारत टॉकिज रेल्वे ओवर ब्रिज मरम्मत कार्य के लिए 2 माह तक बंद रहेगा

भोपाल।भारत टॉकिज रेल्वे ओवर ब्रिज को मरम्मत कार्य के दौरान 2 माह तक बंद रखा जायेगा ।

उक्त निर्माण कार्य के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का भारत टॉकिज रेल्वे ओवर ब्रिज पर यातायात को पूर्णतः बंद रहेगा। इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने व निर्माण कार्य की समयावधि अधिक होने से यातायात डायवर्सन योजना का दिनांक 16-18 मार्च 2023 तक (03 दिवस) का ट्रायल न किया गया था। उक्त ट्रायल को आगामी 19 एवं 20 मार्च 2023 (02 दिवस) के लिए पूर्ण प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। ट्रायल रन के दौरान यातायात संचालन की परिस्थितियों के अनुसार डायवर्सन योजना में परिवर्तन किया जा सकेगा 02 दिवस ट्रायल रन के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगी ।

रेल्वे स्टेशन भोपाल एवं नादरा बस स्टेण्ड की ओर से बजरिया एवं चांदवड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन) भारत टॉकीज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, अशोका गार्डन, 80 फिट रोड होकर जा सकेगें।

इसी प्रकार बजरिया एवं चांदवड की ओर से रेल्वे स्टेशन भोपाल एवं नादरा बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले सभी प्रकर के वाहन (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन )

80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात चौराहा बोगदा पुल, भारत टॉकिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *