आम लोगों को परेशानी से बचाने पुलिस के साथ धर्म प्रेमी संभालेंगे ट्रैफिक की व्यवस्था

भगवा यात्रा आज हजारों की संख्या में बाइक सवार रहेंगे मौजूद 

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को डीआईजी बंगले से निकलने वाली भगवा यात्रा के दौरान आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए 200 से ज्यादा धर्म प्रेमी ट्रैफिक की व्यवस्था को संभालेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक रूट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। जागृत हिंदू मंच और सकल हिंदू समाज के संयुक्त तत्वावधान में यात्रा का आयोजन शाम चार बजे डीआईजी बंगले से होगा। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा और पूर्व सांसद आलोक संजर सहित मंच के मार्गदर्शक डाॅ. दुर्गेश केसवानी मौजूद रहेंगे। श्रीराम मंदिर खटलापुरा में महाआरती के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग धर्म प्रेमियों का उत्साहवर्धन करेंगे। यात्रा के लिए अब तक 5000 से ज्यादा मोटसाइकिल सवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यात्रा में पूरे शहर से धर्म प्रेमियों की 20 से ज्यादा टोलियां शामिल होंगी।

यह रहेगा रूट : 

यात्रा डीआईजी बंगले से शुरू होकर काजीकैंप, सिंधी कालोनी चौराहा, भाेपाल टॉकीज चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, सिंधी मार्केट होते हुए भवानी चौक पहुंचेगी। इसके बाद इकबाल मैदान, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए रोशनपुरा पहुंचेगी। यहां से यात्रा राज भवन चौराहा, पुलिस कंट्राले रूम तिराहा होते हुए श्रीराम मंदिर खटलापुरा पहुंचेगी। यहां पर मंच द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। केसवानी ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह पर धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

सभी को भेंट किए जाएंगे उपहार : 

केसवानी ने बताया कि मंच द्वारा इस अवसर पर धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पहला पुरस्कार मोटरसाइकिल, दूसरा पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, तीसरा टीवी, चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन, पांचवा ओवन और पांच लोगों को मोबाइल फोन मिलेंगे। इसके अलावा यात्रा में रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर मोटरसाइकिल को एक निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *