भोपाल जहांगीराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सिटी की लाल बसों में जेब कटी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के एक साथी को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस आरोपी के ऊपर भोपाल के कई थानों में गंभीर अपराध है पंजीबद्ध। आरोपी और उसके साथी बसों में जेब कटी और वाहन चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।हाल ही में आरोपी ने बस में सफर कर रहे पुलिसकर्मी का मोबाइल चुराया था।भोपाल थाना जहांगीराबाद प्रभारी शहवाज खान ने बताया की 15 तारिक को पुलिसकर्मी आशीष जैन जो के ग्वालियर में पदस्थ हैं वो शासकीय कार्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल आए थे और अपने साथी के साथ लाल बस में पी एच क्यू जा रहे थे। तभी तीन बदमाश भोपाल टॉकीज के पास से बस में चढ़े और लोगों के आसपास सट कर खड़े हो गए। जब लिली टॉकीज चौराहे पर बस पहुंची तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मी की जेब में रखा स्मार्ट मोबाइल विवो कंपनी का निकाल लिया और फरार हो गए।जिसमें से एक बदमाश को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया था जिसे थाने में लाकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा 9 जनवरी को फरियादी भूपेंद्र किरार जेब कटी का शिकार हुए थे बदमाशों ने उन पर छुरी अड़ाकर कर मारपीट करी और बस से कूदकर भाग निकले,14 मार्च को एक और चोरी की घटना जोकि टीटी नगर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक प्रियंका वर्मा की रात्रि करीबन 11:00 बजे उनके मकान दुर्गा चौक के पास खड़ी स्कूटी भी चुराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाशी शुरू की गई जिसमें पुलिस को बदमाशों के सरगना सोहेल उर्फ दिलावर का पता चला मुखबीर एवं तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है पूछताछ में आरोपी ने लाल बस में चोरी की घटना और मेस्ट्रो स्कूटी वाहन चोरी की घटना कबूली है आरोपी से लूटा हुआ माल जप्त किया गया है आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।