भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम था घोषित
आरोपी भोपाल समेत अन्य शहरों में करता था हत्यारों की तस्करी।आरोपी पर भोपाल के कई थानों में दर्जनों अपराध है पंजीबद्ध। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस किया गया बरामद।भोपाल क्राइम ब्रांच की विशेष टीम अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी हुई है इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी के फरार बदमाश अशफाक उर्फ हेट्टू जो किसी वारदात करने की फिराक में अपने पास पिस्टल रखा हुआ है और इंडिका कार में सेंट्रल लाइब्रेरी चौराहा फर्नीचर की दुकान के पास कार में बैठा है।सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम को रवाना किया गया जहां टीम में बताए हुए हुलिए के अनुसार सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से इंडिका कार में बैठे हुए बदमाश को घेरा बंदी करके पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अशफाक उर्फ हेट्टू निवासी सिल्ली खाना तलैया भोपाल बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की कमर में देशी पिस्टल मिली जिसमें जिंदा राउंड मिला आरोपी को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके और उनकी टीम सुनील भदौरिया,कलीमुद्दीन,लोकपाल यादव,गजराज सिंह,विजय वरण, छवि कुमार, शादब,महावीर, सलमान खान,जितेंद्र चंदेल और संध्या शर्मा जी रही।