भोपाल मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा। लूट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटी हुई रकम की बरामद। थाना मिसरोद में कल फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास तीन अज्ञात लड़कों ने उसके भाई पर चाकू अड़ाकर पर्स छीन कर फरार हो गए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मिसरोद द्वारा एक टीम बनाकर आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास और आने-जाने रास्तों पर लगे कैमरे खंगाले गए एवं तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी सूरज ध्रुव,आकाश ध्रुव और रवि यादव तीनों आरोपी छिंदवाड़ा निवासी हैं।आरोपी रात्रि अंधेरे के समय सुनसान रास्तों में आने जाने वाले राहगीरों पर चाकू अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके लुटे हुए पैसे और घटना में इस्तेमाल की हुई छुरी बरामद की गई है तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।