351 दिव्यांग बच्चों के बीच आलोक शर्मा ने स्वेटर मिष्ठान देकर मनाया जन्मदिन
बच्चों के चेहरे पर संतोष के भाव से मन प्रफुल्लित आलोक शर्मा
दिव्यांगों की सेवा-ईश्वर सेवा समान-आलोक शर्मा
भोपाल शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधित 351 छात्र छात्राओं को प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने गुरुनानक मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
कन्या पूजन कर स्वेटर और मिष्ठान देकर जन्मदिवस मनाते हुए सेवा के पवित्र भाव से जीवन सफल हुआ अपने उद्बोधन में युवाओं से भी देश धर्म और समाज से सार्थक जन्म दिवस मनाने एंवम दिव्यांगों की सेवा-ईश्वर सेवा समान आव्हान किया इस अवसर पर 51 सेवाभावी शिक्षकों को भी शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपनी भाषा में भावनाएं व्यक्त की इस अवसर पर ,महापौर मालती राय,कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा,मनोज राठौर,पंकज चौकसे,महेश मकवाना , सरोज आसेरी,भगवानदास ढालिया,विष्णु राजपूत,अतुल घेंघट, नरेंद्र सिंह ठाकुर ,राजा शर्मा, दीपचन्द तिवारी,अजय प्रजापति, महेंद्र कटकोले,पी सी कनर्जी,मुकेश सोलंकी,सुनील नीलकंठ आदि भी उपस्थित थे।