थाना गांधीनगर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले अड्डे पर छापा मारकर राजा पारदी और अनोखी बाई नाम के दो आरोपियों को पकड़ा। गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की नई बस्ती गांधीनगर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध कच्ची शराब बना रहे हैं। मामला वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ नई बस्ती गांधी नगर पर छापा मारकर,घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से काफी मात्रा में कच्ची शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लाखों में है।